Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeसमाचारआयुक्त एवं अपर गन्ना आयुक्त ने किया काशीपुर करने पर क्षेत्र में...

आयुक्त एवं अपर गन्ना आयुक्त ने किया काशीपुर करने पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण।

कांशीपुर 27 मई। अपर गन्ना आयुक्त श्री चंद्र सिंह इमलाल तथा सहायक गन्ना आयुक्त श्री निलेश कुमार द्वारा कांशीपुर गन्ने परिक्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर ,ग्राम करणपुर तथा नादेही परिक्षेत्र के भगवंतपुर में किया जा रहे सर्वे कार्यों का निरीक्षण किया गया! गणना सर्वे गन्ना विभाग के द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण कार्य है! जिससे यह पता चलता है कि कितने परिक्षेत्र में गने की बुवाई की गई है !इससे गने की उपज के सही आंकड़े प्राप्त होते हैं! जो चीनी मिलों को अपनी योजनाएं तय करने में सहायक होते हैं !चीनी मिल को पता चलता है कि कितने गने की आपूर्ति होनी है! जिससे कि वह अपनी गन्ना पिराई के लिए आगामी योजना बना सकते हैं! इस अवसर पर युवराज सिंह, राकेश कुमार तथा टीपी सिंह भी उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments