Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeसमाचारउत्तराखंड के चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए...

उत्तराखंड के चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया निर्देश

उत्तराखंड में 17 अगस्त और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए, प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं।मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 16 अगस्त को जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 17 अगस्त और 18 अगस्त को प्रदेश के जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने समस्त आपदा प्रबंधन IRS के नामित समस्त अधिकारियों, विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

एनएच,पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसव्हाई,एडीबी,बीआरओ,डब्ल्यूबी,सपीडब्ल्यूडी को भी किसी भी मोटरमार्ग के बाधित होने पर तत्काल रूप से खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी को भी अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं, समस्त थाने/चौकियों को आपदा उपकरणों एवम वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है।दिशा-निर्देश में इस अवधि के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को फ़ोन स्विचऑफ न करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments