Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजउत्तराखंड : प्रदेश प्रधान संगठन ने जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था...

उत्तराखंड : प्रदेश प्रधान संगठन ने जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाने समेत 12 सूत्री मांग को लेकर गांधी पार्क से सीएम आवास तक किया कूच

आज यानी सोमवार को प्रदेश प्रधान संगठन ने 12 सूत्री मांग को लेकर गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। पुलिस ने हाथीबड़कला चौक में प्रदर्शन कर रहे प्रधानों को बलपूर्वक रोका। इस दौरान प्रधान संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रधानों को रोकने के लिए थाना रायपुर डालनवाला कोतवाली और कोतवाली तीन थानों की पुलिस हुई थी। सीओ सिटी व सीओ डालनवाला भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि 21 सितंबर से शुरू हुए धरने में हर जिले से ग्राम प्रधान शामिल हुए, लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली।उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मुख्य मांगों में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाया जाए। योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर मिशन के अंतर्गत बनने वाली योजना की राशि, परियोजना की देखरेख व योजना के निर्माण में पूर्ण रूप से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप रखा जाए व ग्राम प्रधानों को विश्वास में लेकर योजना निर्माण किया जाए। मनरेगा में वर्तमान वर्ष में कार्य दिवस 100 दिन प्रति परिवार से बढ़ाकर 200 दिन प्रति परिवार किया जाए। वहीं, मनरेगा कार्य में श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की मांग की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments