Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeस्वास्थउत्तराखंड में आज मिले 412 कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 15529

उत्तराखंड में आज मिले 412 कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 15529

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शाम 07:00 बजे तक राज्यभर में 412 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15529 पर पहुंच चुका है। जिलेवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो आज बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 27, हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66, पौड़ी गढ़वाल में 10, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 25, उधमसिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।राज्य में फिलहाल 4355 कोरोना के केस सक्रिय हैं।राज्य में अब तक 207 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

आज 432 मरीच स्वस्थ हुए है, जिसके बाद राज्य में अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर कुल 10912 लोग घर लौट चुके हैं।राज्य का रिकवरी रेट 70.27% पर पहुंच चुका है।वहीं,राज्यभर में अभी 12495 सैम्पल्स के नतीजे आने बाकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments