Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeस्वास्थउत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, आज आए 120...

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, आज आए 120 मामले

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है।रविवार को उत्तराखण्ड में कोरोना के 120 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आँकड़ा 3537 पहुँच चुका है।सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जिले उधमसिंह नगर और देहरादून हैं, जहां क्रमशः 40 और 35 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।वहीं बागेश्वर में 2, चंपावत में 6, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 13, पौड़ी में 4, टिहरी में 2 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।प्रदेश में अब तक कुल 47 मौत हो चुकी है।प्रदेश में अब एक्टिव केस 674 हो गए हैं,इसके अलावा स्वस्थ हुए मरीजों का आँकड़ा 2786 पहुँच चुका है।आज हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एडमिट एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण होने के चलते मौत भी हुई है।हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं है।
वहीं राजधानी देहरादून दो -तीन में मामले बढ़ने से दोबारा स्तिथियाँ चिंताजनक हो गयी है,रविवार को देहरादून में एक साथ 35 कोरोना वायरस मामले सामने आए है । इनमें से 30 मामले पुराने लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भी पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 9 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments