Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजकाजउत्तराखंड शासन : 5 आईएएस (IAS) और एक पीसीएस(PCS) अधिकारी का किया...

उत्तराखंड शासन : 5 आईएएस (IAS) और एक पीसीएस(PCS) अधिकारी का किया गया तबादला

बीते दिन दर्जनभर आईपीएस (IPS) अधिकारियों के विभागों में फेरबदल के बाद आज फिर उत्तराखंड शासन ने 5 आईएएस (IAS) और एक पीसीएस(PCS) अधिकारी का तबादला किया है।

  • प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को ICDS निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • वी.षणमुगम से ICDS का दायित्व हटाते हुए उन्हें सचिव अपर सचिव वित्त की बड़ी ज़िम्मेदारी मिली सामान्य प्रशासन व निबंधक सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।
  • अपर सचिव बाल मयंक मिश्रा से राजस्व वापस ले लिया है। वे राजस्व परिषद में पदेन आयुक्त का कार्य देखेंगे।
  • डॉ. रामबिलास यादव से आयुक्त ग्राम विकास हटाकर यह जिम्मेदारी वंदना सिंह को दी गई है।
  • बंदना सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास के साथ ही आयुक्त ग्राम्य विकास की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर तथा उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments