9 अप्रैल। बीते दिवस 8 अप्रैल को वादी विश्वनाथ सरकार पुत्र काली पद सरकार निवासी यमुना पुल बाढ़ वाला द्वारा सूचना दी कि दो चोरों द्वारा उनके मेडिकल स्टोर के गल्ले से चोरी कर दी गयी जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उस्मान पुत्र नसीर अहमद निवासी जीवनगढ़ उम्र 24 वर्ष को चोरी के 1500 रुपये के साथ दिनांक 8/4/23 समय 17:30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त शाहरुख पुत्र यासीन निवासी जीवनगढ़ वांछित है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।