Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeपर्यटन/धर्मसंस्कृतिएयरचीफ मार्शल राजेश कुमार सिंह भदौरिया ने किए बद्रीनाथ के दर्शन

एयरचीफ मार्शल राजेश कुमार सिंह भदौरिया ने किए बद्रीनाथ के दर्शन

एयरचीफ मार्शल राजेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज सुबह दस बजे भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए । उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश के सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में दर्शन से पहले उन्होंने सेना के जवानों से भी मुलाकात की। इस दौरान रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, गढ़वाल स्काट के कमांडिंग ऑफिसर डीएस नेगी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। बता दें भारत और चीन के मध्य जारी तनातनी के मद्देनजर वायुसेना के एयरचीफ मार्शल राजेश कुमार सिंह भदौरिया का उत्तराखंड का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वहीं कल शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी उन्होंने मुलाकात की जिसमें उन्होंने सामरिक महत्व के दृष्टिगत उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में एयर फोर्स की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु एयर डिफेन्स रडार तथा एडवांस लैंडिंग ग्राउंड की स्थापना आदि हेतु भूमि की व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की ,जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एयर मार्शल की अपेक्षानुसार उत्तराखण्ड में एयरफोर्स की गतिविधियों के संचालन हेतु भूमि की उपलब्धता के लिये एयर फोर्स एवं शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments