Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारकाबीना मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को रोशनाबाद...

काबीना मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डेंगू के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रोशनाबाद (हरिद्वार) 30 जुलाई। उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा,सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डेंगू के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा डेंगू की रोकथाम के लिये आगामी महीनों के लिये विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है, के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया गया।कैबिनेट मंत्री डॉ० रावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2010 से लेकर अब तक जनपद में किस वर्ष डेंगू के कितने मामले सामने आये, कौन से ऐसे क्षेत्र है, जहां पर हर वर्ष अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आते हैं, के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जहां पर डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है, ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी माह अगस्त से लेकर नवम्बर तक हमें डेंगू के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा।उन्होंने बैठक में कहां-कहां डेंगू के जांच केन्द्र है, डेंगू रोगियों के उपचार व रेफरल की क्या व्यवस्था है, ब्लड बैंकों की व्यवस्थायें आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से दवा, बजट आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि डेंगू के रोकथाम के लिये शहरी विकास, ग्रामीण विकास, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, रेलवे विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि सभी से तालमेल स्थापित करते हुये सहयोग लेना सुनिश्चित करें तथा डेंगू के प्रति सभी माध्यमों-प्रिण्ट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया, पम्पलेट आदि का इस्तेमाल करते हुये व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० कुमार खगेन्द्र, चिकित्साधीक्षक डॉ0 राजेश गुप्ता, चिकित्साधीक्षक रूड़की डॉ० संजय कंसल, डॉ0 चन्दन मिश्रा, डॉ० सुबोध जोशी, डॉ० विक्रान्त सिरोही, डॉ0 गंभीर तालियान, डॉ० आरके सिंह, डॉ0 दिल्लीरमन, डॉ0 अचिन्तन गर्ग, डॉ0 अनिल वर्मा, डॉ0 मनीष कुमार, सुश्री ऊषा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारीकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments