Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारकिसी भी दलाल के झांसे में न आएं : डीआईजी/ एसएसपी डॉ....

किसी भी दलाल के झांसे में न आएं : डीआईजी/ एसएसपी डॉ. योगेेन्द्र सिंह रावत

हरिद्वार । पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार में 15 मई को फायरमैन महिला आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। जिसमें जनपद हरिद्वार केन्द्र पर 11,741 महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। शारीरिक दक्षता परिक्षा हेतु प्रतिदिन 400 महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में बुलाया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी प्रात: 07:00 बजे पुलिस लाइन्स भर्ती केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।डीआईजी/एसएसपी डॉ. योगेेन्द्र सिंह रावत द्वारा शारीरिक दक्षता परिक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष संपादित करने के लिए 70 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जिनको ब्रीफ करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। भर्ती के दौरान भर्ती केन्द्र में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत अभ्यर्थियों हेतु पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति व परिजन का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया हैं। अभ्यर्थियों का भर्ती केन्द्र में मोबाइल फोन व कैमरा साथ लाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। भर्ती केन्द्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 06 कर्मचारियों को मय वीडिय़ो कैमरे के साथ तैनाती दी गयी हैं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र​ सिंह रावत ने अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि कोई भी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय अथवा अवैध गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसकी पात्रता तत्काल निरस्त करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को आगाह किया गया ​हैं कि किसी दलाल के झांसे में ना आए, अगर कोई व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने में या पुलिस उच्चाधिकारियों को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments