Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजमदन कौशिक ने कहा खरीद-फरोख्त की राजनीति राज्य के लिए अहितकारी, हरीश...

मदन कौशिक ने कहा खरीद-फरोख्त की राजनीति राज्य के लिए अहितकारी, हरीश रावत ने कसा तंज

भाजपा में कुछ दिनों पहले ही 13 महीने बाद वापसी करने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आम आदमी पार्टी द्वारा 30 करोड़ की पेशकश करने वाले बयान पर सियासी गलियारों से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी मामले पर बात करते हुए सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हकीकत क्या है, यह तो विधायक चैंपियन ही बेहतर बता पाएंगे। अलबत्ता, आप का खरीद-फरोख्त की राजनीति करना उत्तराखंड के हित में नहीं है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यदि उत्तराखंड में इस तरह का वातावरण बनाने का प्रयास करती है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि विधायक चैंपियन ने बयान दिया था कि भाजपा से निष्कासन के दौरान आप की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए 30 करोड़ रुपये देने के साथ ही सरकार बनने पर उप मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने भी उन्हें आर्थिक मदद देने के साथ ही उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया था। उधर, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने विधायक चैंपियन की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि चैंपियन पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी फ़ेसबुक पर पोस्ट कर तंज कसते हुए लिखा है, सत्ता के प्रवक्ता श्री मदन कौशिक इस बार सही बोले, विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास निंदनीय है, लोकतंत्र का अपमान है। फिर उनका गुस्सा इसलिये भी जायज है कि, उनके समय में 15 करोड़ में काम चल जा रहा था, नये-नवेले ने आते ही 30 करोड़ का दाम लगा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments