Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeसमाचारकोटद्वार : 20 दिसम्बर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के लिए...

कोटद्वार : 20 दिसम्बर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी, देखें किस तारीख को कहाँ की भर्ती

सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना में जवानों की भर्ती के लिए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से 20 दिसम्बर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। सेना भर्ती रैली में युवाओं को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट व नो रिस्क सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने भर्ती में आने वाले युवाओं को दलालों से सतर्क रहने को कहा है।

  • 20 दिसंबर 2020 – उत्तरकाशी जिले के पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, ढूंढा, चिन्यालीसौंड, भटवाडी व बडकोट।
  • 21 दिसंबर 2020- उत्तरकाशी जनपद के बडकोट और रूद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ, जखोली व बसुकेदार के युवाओं के लिए भर्ती होगी।
  • 22 दिसंबर 2020 – रूद्रप्रयाग जिले के रूद्रप्रयाग और टिहरी जिले के घनसाली व देवप्रयाग।
  • 23 दिसंबर 2020 – टिहरी के प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी, जाखडीधार और नरेन्द नगर।
  • 24 दिसंबर– टिहरी के कंडीसौंड, गजा, कीर्तिनगर और चमोली के थराली, गैरसैंण और आदिबदरी।
  • 25 दिसंबर 2020 – जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगड, जलासु, नन्दप्रयाग और घाट।
  • 26 दिसंबर 2020 – पोखरी और पौडी जिले के पौडी, जाखणीखाल और बीरोंखाल।
  • 27 दिसंबर 2020 – लैंसडोन, सतपुली और श्रीनगर।
  • 28 दिसंबर 2020 – थलीसैंण, धूमाकोट, चौबट्टाखाल।
  • 29 दिसंबर 2020 – कोटद्वार यमकेश्वर, चाकीसैंण।
  • 30 दिसंबर 2020 – रूडकी, हरिद्वार, भगवानपुर।
  • 31 दिसंबर 2020 – लक्सर और देहरादून तहसील।
  • 01 जनवरी 2021 – चकराता, विकासनगर, त्यूणी।
  • 02 जनवरी 2021 – ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी के युवाओं के लिए भर्ती होगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments