Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeअपराध*कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की 15000/- रुपये की ईनामी अपराधी।

*कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की 15000/- रुपये की ईनामी अपराधी।

विकासनगर (देहरादून) 15 दिसंबर। इसी वर्ष की 29 जून 2022 को श्री बलजीत सिह पुत्र अपार सिह निवासी लेहमन अस्पताल वाली गली एटनबाग हर्बटपुर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर तहरीर दी की अज्ञात चोरो द्वारा खुद के घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर लिये है जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर मे धारा 380/457/120बी/411भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 वैभव गुप्ता के सुपुर्द हुई दिनांक 18. जुलाई को एक अभि0 नासिर पुत्र कमरुदीन को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा अभियुक्ता सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी अभियुक्ता के गिरफ्तारी हेतु अभियुक्ता के घर तथा सम्भावित स्थानो पर पूर्व में कही बार दबिश दी गयी तो अभियुक्ता सितारा उपरोक्त गिरफ्तारी से लगातार बच रही थी अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु राज्य सरकार द्वारा 15000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था दिनांक 14.12.2022 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस की मदद से अभियुक्ता सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्ता सितारा पत्नी नासिर निवासी बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0उम्र 30वर्ष को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1-उ0नि0 वैभव गुप्ता चोकी प्रभारी हर्बटपुर कोतवाली विकासनगर देहरादून ।
2-कानि0 646 प्रवीण कुमार थाना विकासनगर देहरादून ।
3-कानि0142 मोहन कुमार थाना विकासनगर देहरादून ।
4-म0का0 692 कमलेश थाना विकासनगर देहरादून ।
5-कानि0 नवीन SOG देहात शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments