Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजखानपुर विधायक फिर विवादों में, जानें कारण

खानपुर विधायक फिर विवादों में, जानें कारण

उत्तराखंड की राजनीति में विवादों का पर्याय बन चुके विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर एक वीडियो क्लिप सामने के बाद चर्चा में हैं। भाजपा विधायक और उनके समर्थकों पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के भारूवाला गांव के भीम गुर्जर पुत्र राजपाल सिंह सामने आई वीडियो में बता रहा है कि पिछले कुछ समय से उनका अपने क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन से गतिरोध चल रहा है, जिसकी वजह से चैंपियन और उनके समर्थक जो मेरे गांव में हैं, वे सब मेरे खिलाफ तुगलकी फरमान जारी कर मेरा गाँव से बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके कारण मुझे काफी मानसिक पीड़ा और समाज मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। वहीं, अब ये सब मुझे जान से मारने की धमकी दे रहें हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में भीम सिंह ने विधायक चैंपियन और उनके सभी समर्थकों के नाम भी बताए हैं। भीम सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि विधायक द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसमें और लोग भी शामिल हैं। वहीं, खानपुर थाना प्रभारी परमेश्वर दत्त भट्ट ने कहा कि पूरे मामले में पीड़ित भीम सिंह की तरफ से तहरीर मिली है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments