Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारगायब 450 पेटी विदेशी शराब मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

गायब 450 पेटी विदेशी शराब मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए निकले ट्रक के द्वाराहाट, अल्मोड़ा में लावारिस अवस्था में मिलने और उसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं होने के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अल्मोड़ा एसओजी और स्थानीय पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आठों अभियुक्तों को गैरसैंण, चमोली के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 390 पेटी शराब (कीमत लगभग 20 लाख रूपए) भी बरामद की गई है। महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने 450 पेटी गायब शराब प्रकरण मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डीजीपी के निर्देश के बाद अल्मोड़ा व चमोली जिले के संयुक्त पुलिस टीम ने गैरसैंण, चमोली के कई इलाकों में दबिश दी। फरार वाहन चालक के मोबाइल नंबर व वाहन में लगे जीपीएस का गहन परीक्षण करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और मामले में कुल 8 आरोपियों को गायब शराब के साथ दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त :

राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
हयात सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
जयवीर सिंह, निवासी ग्राम मालसी, गैरसैंण, चमोली।
बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुगड़, आदि बद्री, चमोली।
हरीश सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
कमल सिंह, निवासी निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
अनिल पंवार, निवासी ग्राम दिवालीखाल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments