देहरादून 7 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय निर्वाचन भवन लाडपुर, मसूरी बाईपास रिंग रोड, देहरादून में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी राजकुमार वर्मा सहायक आयुक्त होंगे जिनका मोबाईल नम्बर 7302254903, व्हाट्सएप नंबर 8957843895 है तथा सह प्रभारी श्री मदन लाल होंगे जिनका मोबाईल नम्बर 7302254906 तथा व्हाटसएप नम्बर 9458934850 है। राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0135-2662251 तथा ई-मेल आईडी sec.uttarakhand@gmail.com, sec-uttarakhand@uk.gov.in है।