Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में एनएचएआई/एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों...

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में एनएचएआई/एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी आयोजित।

देहरादून 31अगस्त। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में एनएचएआई/एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एनएच 72 भूमि अधिग्रहण की प्रगति जानी जिसमें सक्षम अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने अवगत कराया कि 21 गांव में से 7 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया गया है एवं 2 गांव में शासकीय भूमि है तथा शेष गांव में अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है। अब तक 135 करोड़ का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। मसूरी टनल की प्रगति के संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि परियोजना के संबंध में 3ए अधिसूचना प्रकाशित की जा चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ऋषिकेश डोईवाला सड़क चैड़ीकरण के तहत धारा 3डी की कार्यवाही की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक एनएचएआई को राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करवाने के निर्देश दिए। माजरा-आशारोड़ी परियोजना के संबंध में कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को गैर फलदार वृक्षों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनएचएआई/एनएच के अधिकारियों को योजनाओं हेतु भूमि के प्रस्ताव, रिर्पोट/मूल्याकंन आदि प्रकरण जो लम्बित है पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कास्तकारों/भू-स्वामियों जिनको मुआवजा वितरित किया जाना है के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, पीडीएनएचएआई पी.के मौर्य, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एस.एस नेगी, एनएचएआई प्रबंधक सुनील सिसोदिया, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, अधि0 अभि0 लोनिवि राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments