Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधदिन दहाड़े पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त...

दिन दहाड़े पर्स लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त व एक विधि विवादित किशोर व एक विधि विवादित किशोरी को मय स्कूटी मय लूटे गये पर्स व माल के साथ किया गया बरामद।

देहरादून 28 दिसंबर।बीते कल 27 दिसंबर को वादिनी शिवानी गजवान पुत्री स्व0 श्री सतपाल गजवान निवासी- 15 रैस्ट कैम्प, त्यागी रोड, जनपद देहरादून का प्रार्थना पत्र बाबत स्कूटी सवार अज्ञात दो लड़के व एक लड़की द्वारा पीछे से वादिनी का कंधे पर रखा पर्स छीन लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 347/2022 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। आज 28 दिसंबर को उ0नि0 पंकज महिपाल मय उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा मय हमराह का0 644 सुनील कुमार, म0का0 1545 फाईम के मुकदमा उपरोक्त में तलाश माल-मुल्जिम में रवाना होकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए कम्पानी चौक पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जिन स्कूटी सवार लड़कों और लड़की ने कुछ दिनों पहले रेसकोर्स से पर्स छीनने की घटना को अंजाम दिया है वो दोनों लड़के व एक लड़की उसी काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा से चन्दन नगर रोड से इसी तरफ आने वाले हैं और दोबारा किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर यकीन कर पुलिस कर्म0गण गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज के गेट पर जाकर चन्दन नगर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगे कि थोड़ी ही देर में सामने बन्नू चौक की ओर से एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवा उनकी ओर आती दिखाई दी जिसमें दो लड़के और एक लड़की बैठी थी जोकि पुलिस बल को वाहन चैकिंग करता देख स्कूटी चालक ने तुरन्त स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास किया परन्तु अन्य वाहनों की आवाजाही के कारण स्कूटी चालक स्कूटी मोड़ नहीं पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस बल द्वारा तुरन्त हरकत करते हुए दौड़कर स्कूटी को मय स्कूटी सवारों सहित गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज के गेट से 20 से 30 कदम दूर चन्दन नगर की ओर जाने वाले सड़क पर मौके पर पकड़ लिया जिस पर स्कूटी चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम अमन अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी- 88/89 डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष बताया। चूंकि स्कूटी चालक व पिछली सीट पर बैठी लड़की विधि विवादित किशोर व किशोरी हैं जिस पर चौकी आराघर से म0का0 524 मीतू शाह को सादे वस्त्रों में मौके पर बुलवाया तथा का0 644 सुनील कुमार को सादा वस्त्रों में आने को कहा गया। थोड़ी देर में का0 644 सुनील कुमार व म0का0 524 मीतू शाह मौके पर सादे वस्त्रों में पहुंचे फिर का0 644 सुनील कुमार द्वारा विधि विवादित किशोर की जामा तलाशी ली तो पहनी जीन्स की सामने की दाहिनी जेब से कुल 600/- रु0 बरामद हुये तथा म0का0 524 मीतू शाह द्वारा वि0वि0किशोरी की जामा तलाशी ली तो पहनी जीन्स की सामने की बायीं जेब से 500/- रु0 बरामद हुये तथा अभियुक्त अमन अरोड़ा की जामा तलाशी ली गयी तो पहनी लोअर की सामने की दाहिनी जेब से 400/- रु0 बरामद हुये। पकडे व्यक्ति अमन व विधि विवादित किशोर/किशोरी से स्कूटी मोड़कर भागने का कारण पूछा तो तीनों द्वारा माफी मांगते हुए कहा गया कि सर हमने कुछ दिनों पहले यहीं रेसकोर्स से दिन के समय इसी स्कूटी में आकर पैदल चल रही एक लड़की का पर्स उसके कंधे से छीना था और भाग गए थे। स्कूटी को विधि विवादित किशोर चला रहा था और अभियुक्त अमन उपरोक्त और विधि विवादित किशोरी पीछे बैठे थे। लूटे पर्स के अन्दर हमें लगभग 3000/- रु0 व एक आधार कार्ड मिला फिर हमने पैसे आपस में बांटे। आज हम फिर यहां किसी का पर्स लूटने आये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्त अमन उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के कागजात तलब किये तो कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया जिस सम्बन्ध में घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को कब्जे पुलिस लेकर अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में पृथक से कार्यवाही की गयी इसके साथ ही इनसे-1- वाहन स्कूटी बिना नम्बर प्लेट रंग काला
2- एक आधार कार्ड
3- कुल 1500/- रुपये नकद बरामद हुए।
अभियुक्त 1- (अमन अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी- 88/89 डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष ) उपरोक्त व विधि विवादित किशोर/किशोरी क्रमशः 2 व 3 ( विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष , 3- विधि विवादित किशोरी उम्र 16 वर्ष ) को आज 28 दिसंबर को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उपरोक्त मामले निस्तारण के लिए गठित पुलिस टीम में–
1- उ0नि0 पंकज महिपाल चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला देहरादून
2- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा कोतवाली डालनवाला देहरादून
3- का0 किरण (एसओजी देहरादून)
4- का0 644 ना0पु0 सुनील कुमार कोतवाली डालनवाला देहरादून
5- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून
6- का0 1554 भगवान सिंह कठैत कोतवाली डालनवाला देहरादून
5- म0का0 524 ना0पु0 मीतू शाह कोतवाली डालनवाला देहरादून
6- म0का0 1545 फाईमा परवीन कोतवाली डालनवाला देहरादून विशेष रूप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments