Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारदीपावली से पहले बुरी खबर, उत्तराखंड निवासी BSF सब इंस्पेक्टर शहीद

दीपावली से पहले बुरी खबर, उत्तराखंड निवासी BSF सब इंस्पेक्टर शहीद

देश की सीमा से एक बहुत बुरी खबर मिली है। देश की सुरक्षा में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, दीवाली के ठीक एक दिन पहले यानी आज शुक्रवार को पाकिस्तान ने कायराना हरकत दिखाते हुए एलओसी के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान बारामुला में पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भी फायरिंग की गई, जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश निवासी बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए हैं। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनके बलिदान की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र शोक में व्याप्त है।

राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। वह बीएसएफ आर्टी रेजिमेंट के सब इंस्पेक्टर पद पर थे और बारामुला में तैनात थे। 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी। सवा एक बजे उनका निधन हो गया। उधर, पूंछ जिले के सवजियान इलाके में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments