Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधदेहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र से पकड़े गए तीन नशा तस्कर।

देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र से पकड़े गए तीन नशा तस्कर।

क्लेमेंट टाउन (देहरादून) 29 मार्च। आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा मादक पदार्थो/अवैध शराब/ अवैध धन की रोकथाम हेतु सभी अंतरराज्यीय/ अंतर्जनपदीय तथा आंतरिक बैरिय आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ/ अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु सभी अंतरराज्यीय/अंतर्जनपदीय सीमाओं व आंतरिक बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पुलिस टीम द्वारा आशारोड़ी बैरियर पर की जा रही चेकिंग के दौरान 01 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर कार सवार 03 व्यक्तियों के पास से 384 SPAS-PARVION PLUS नशीले कैप्सूल व 390 ALPRAZOLAM नशीली टैबलेट व 95000/- रुपए नगद बरामद हुए। जिन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त नशीले कैप्सूल/ टैबलेट्स को छुटमलपुर सहारनपुर से लेकर आना बताया गया, जिसे अभियुक्त देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में थे। अभियुक्तों ((1)अकरम अली पुत्र अख्तर वाहिद निवासी स्टेट अर्काडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष
(2) आमिर खान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
(3) शौकीन पुत्र मोहम्मद फकीर निवासी टी स्टेट अर्काडिया ग्रांट बनिया वाला गोरखपुर, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष) के पास से बरामद नगदी के संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा उसे नशीली कैप्सूल/ टेबलेट बेचकर प्राप्त किया जाना बताया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments