Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधदेहरादून के पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने पकड़े नशा तस्कर,, पहुंचाया सलाखों...

देहरादून के पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने पकड़े नशा तस्कर,, पहुंचाया सलाखों के पीछे।

देहरादून 31 दिसंबर। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा दिनांक 30-12-2023 को मण्डी के पीछे चक्की टोला खाली प्लॉट से 02 नफर अभियुक्त 1-सरोवर पासवान पुत्र मुक्ति पासवान निवासी 494 खुडबुडा मौहल्ला कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून 2-विकास पुत्र देवनाथ शाह निवासी C/0 संजय निकट ईदगाह थाना कैंट जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से अलग-अलग कुल 10.42 ग्राम स्मैक व 05.13 ग्राम कोकीन व घटना मे प्रयुक्त इलैक्ट्रिक स्कूटी सं0-WE04901 (Joy Bike) बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद माल के सम्बन्ध मे अभियुक्त गणो से पूछताछ की जा रही है । अभियुक्त गणो (1-सरोवर पासवान पुत्र मुक्ति पासवान निवासी 494 खुडबुडा मौहल्ला कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष ।
2–विकास पुत्र देवनाथ शाह निवासी C/0 संजय निकट ईदगाह थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष)को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments