डाकपत्थर – देहरादून 21 फरवरी। विगत 20 फरवरी को चौकी डाकपत्थर से SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति नदी में डूब गया है जिसमे सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये नदी में राफ्ट द्वारा संभावित स्थानों पर देर रात तक गहन सर्चिंग की गयी परन्तु अंधेरा होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुये युवक (शुभम भटनागर उम्र – 26 वर्ष पुत्र श्री प्रदीप भटनागर डाकपत्थर देहरादून) के शव को बरामद कर लिया व बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।