Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजदेहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान,,वसूला ₹110000 अर्थदंड।

देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान,,वसूला ₹110000 अर्थदंड।

देहरादून 28 अक्टूब।
देहरादून पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन व किरायदारों के सत्यापन हेतु थानां प्रेमनगर पुलिस ने चौकी झाझरा क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान व किरायदारों के सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध की गई चलानी कारवाही लगाया 1,10000/ का दंड।

आज 28 अक्टूबर को थानां प्रेम नगर पुलिस व pac द्वारा थानां प्रेमनगर क्षेत्र में सुद्धोवाला , मौंडूवाला , नौगांव व भावला रोड आदि क्षेत्र में रेडी टेली फल वालो , फेरी वालो, संदिग्धों व किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया । सत्यापन अभियान में किरायदारों का सत्यापन न करने वालो के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई । व कुल 11 चालान किये गए जिन पर कुल रुपये 1,10000/- का दंड लगाया गया । तथा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ तथा बाहरी लोगो के सत्यापन की कार्रवाई की गई व हिदायत की गई की बाहरी लोगो , संदिग्ध लोगो व किरायेदारों का सत्यापन कराए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments