Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeअपराधदेहरादून : फर्जी एसडीएम बनकर की ठगी, पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून : फर्जी एसडीएम बनकर की ठगी, पुलिस ने किया अरेस्ट

प्रेमनगर पुलिस ने जमीन आवंटित कराने के नाम पर पंद्रह लाख की ठगी करने वाले फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रेमनगर थाने में अश्वनी कुमार निवासी कोटड़ा संतौर ने फर्जी एसडीएम बनकर ठगी करने वाले सौरभ बहुगुणा पुत्र अश्वनी श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र लाल निवासी 165 बी हबीबपुरा चौटगंज वाराणसी उत्तरप्रदेश, उसके साथी पंकज शर्मा, पिंकी, कमल धामी व राजस्व पटवारी पर मिलीभगत कर षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। आरोप था कि अश्वनी ने साथियों के साथ मिलकर सौरभ को ग्राम समाज की भूमि उनके नाम आवंटित करने का झांसा दिया और इसके बदले बीस लाख की मांग की। सौरभ ने पंद्रह लाख की रकम आरोपियों को दे दी लेकिन जमीन आवंटित नहीं होने पर आरोपियों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे। इस पर सीओ प्रेमनगर दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 11 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अश्वनी सुद्दोवाला के पास देखा गया है। सूचना पर एसओ धर्मेंद्र रौतेला के नेतृत्व में एसआई संदीप कुमार, एसआई सचिन पुंडीर ने आरोपी अश्वनी को सुद्दोवाला से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से दो लाख इक्कीस सौ रुपये, पांच फोन, एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया है।

नकली एसडीएम से बरामदगी :

1- नकद 2,02,100/- रुपए 2- सैमसंग मोबाइल फोन मल्टीमीडिया-023- सादे कीपैड फोन-034- एटीएम एक्सिस बैंक -015- एटीएम केनरा बैंक 016- एटीएम यूनियन बैंक 017- चेक बुक कोटक महिंद्रा बैंक 018- चेक बुक एक्सिस बैंक 019- पासबुक एक्सिस बैंक( ब्लैंक) 0110- आधार कार्ड अश्वनी कुमार श्रीवास्तव 0111- विभिन्न लोगों के पैन कार्ड आधार कार्ड डीएल आदि छायाप्रति

नाम पता अभियुक्त

1- अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र लाल श्रीवास्तव निवासी:सी 9, 165 बी हबीबपुरा चैटगंज वाराणसी उत्तर प्रदेशहाल पता:- c/o अंकित कोठारी निवासी 17 नेहरू एनक्लेव निकट वाडिया इंस्टीट्यूट जीएमएस रोड देहरादून उम्र 53 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
1- मुकदमा अपराध संख्या: 1016ध् 2018 धारा 406, 420 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार2- मुकदमा अपराध संख्या: 6ध् 2021 धारा 419 420 406 120 बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments