Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeअपराधदो नेपाली लाखों की चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार,,

दो नेपाली लाखों की चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार,,

उत्तराखंड -बनबसा(चम्पावत)-  25 अक्टूबर। चम्पावत जिले की बनबसा पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 15 लाख के चोरी के सोने डायमंड के आभूषणो के साथ दो नेपालियों को बनबसा बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है।दोनों की नेपाली नागरिक दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम दे दिल्ली से बनबसा होकर नेपाल भागने की फिराक में थे।जिनके मंसूबो को बनबसा पुलिस ने कामयाब नही होने दिया।
रविवार को बनबसा पुलिस ने 15 लाख के आभूषण और नगदी सहित दिल्ली से चोरी कर नेपाल जा रहे दो नेपाली युवको को दबोचा, तलाशी के दौरान दोनो के कब्जे से एक लाख की नगदी सहित / 15 लाख की ज्वेलरी बरामद की गयी। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया की बनबसा में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शनिवार की रात में NHPC गेट से कैनाल के बीच दो संदिग्ध युवको को रोका, तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के आभूषण और नगदी बरामद हुई, दोनों नेपाली युवकों ने दिल्ली में चोरी किये जाने की घटना को स्वीकार किया है। 31वर्षीय करन सार्की पुत्र गोपाल एवं 19 वर्षीय राजू मल्ला पुत्र धन मल्ला निवासी नेपाल दिल्ली के लाजपत नगर में रह रहे थे और इस चोरी का मामला पंजाबी बाग साउथ दिल्ली में पंजीकृत है।

पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनो के कब्जे से सोने और डायमण्ड के आभूषण, घड़ी और एक लाख की नगदी बरामद हुई, सीओ ने बताया पुलिस ने लगभग 15 लाख के आभूषण और एक लाख की नगदी बरामद की है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया है। आरोपी नेपाली चोरों को एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम एसआई नैनाराम विश्वकर्मा,कॉन्स्टेबल देशराज,संजय कुमार,मुस्तफा अंसारी जल पुलिस से प्रताप गढ़िया व पीएसी से महेश राणा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments