Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजकाजनैनीताल : एसएसपी ने 2 निरीक्षक और 17 उप निरीक्षकों के किए...

नैनीताल : एसएसपी ने 2 निरीक्षक और 17 उप निरीक्षकों के किए तबादले

आज सोमवार को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार द्वारा निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के स्थानान्तरण किए गए हैं।एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने लंबे समय से कोतवाली और थाने में जमा इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले तत्काल प्रभाव से करने के आदेश जारी किए हैं।

स्थानान्तरण लिस्ट :

  • निरी0 श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी एसओजी/साइबर सैल
  • निरी0 श्री अबुल कलाम प्रभारी एसओजी/साइबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर
  • उ0नि0 श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी
  • उ0नि0 श्री भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम
  • उ0नि0 श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी
  • उ0नि0 श्री मो0 यूनूस एसएसआई मल्लीताल से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
  • उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल
  • उ0नि0 श्री मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी
  • उ0नि0 श्री सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी टीपी नगर
  • उ0नि0 श्री मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी से थाना लालकुंआ
  • उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी
  • उ0नि0 श्री नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी से चौकी पीरूमदारा
  • उ0नि0 श्री संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी से प्रभारी बी0 चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी
  • उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा से प्रभारी बी0 चौकी खेड़ा काठगोदाम
  • उ0नि0 मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
  • उ0नि0 श्री विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी
  • उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से चौकी टी0पी0 नगर
  • उ0नि0 श्री संजय बोरा थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा।
  • उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments