Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारपत्नी से हुई कहां सुनी के बाद पति ने लगाई फांसी,, हुई...

पत्नी से हुई कहां सुनी के बाद पति ने लगाई फांसी,, हुई मौत।

बसंतविहार–देहरादून 26 मई। पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की राम वाटिका ईस्ट होप टाउन में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाई गई है प्राप्त सूचना पर थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम द्वारा पाया कि बागेश पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह निवासी ग्राम जमनिया खानपुर थाना बंडा शाहजहां उत्तर प्रदेश हाल पता राम वाटिका ईस्ट होप टाऊन वसंत विहार उम्र 35 वर्ष के द्वारा घर के आंगन में टीन सेट में लोहे की रोड पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाई गई है जिसे आसपास के लोगों की मदद से नीचे उतर गया एवं 108 की मदद से प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टियता जांच से पाया मृतक बागेश मनीष कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम जिमान गोलियांन थाना बिनोली जिला बागपत उत्तर प्रदेश के प्लाट में काम करता है और उसी प्लाट में रहता भी है जिसकी रात्रि में शराब पीने के पश्चात पत्नी से हल्की बोलचाल हो गई थी पत्नी द्वारा सुबह देखा तो वह फांसी लगाकर चुन्नी से लटका मिला पंचायतनामा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात अन्य कार्यवाही एवं जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments