Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeअपराधपुलिस ने कार में शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को किया...

पुलिस ने कार में शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

विकासनगर (देहरादून) 4 फरवरी। पुलिस टीम को आज मटक माजरी कुल्हाल में चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हिमाचल से एक डस्टर कार मे अवैध शराब तस्करी कर उत्तराखण्ड लाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मटक माजरी तिराहे पर चैकिंग के दौरान हिमाचंल प्रदेश की ओर से आने वाली एक संदिग्ध डस्टर कार सं0- डीएल-02-सीएट- 3129 को चैकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा निजी वाहनो से पीछा करते हुए उक्त संदिग्ध वाहन को मटक माजरी तिराहे से कुछ दूरी पर पकड लिया गया। वाहन का चालक वाहन को छोडकर भागने की प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से पकडकर हिरासत में लिया गया। वाहन को चैक करने पर वाहन मे 15 पेटी रायल ग्रेन्ड चण्डीगढ मार्का अग्रेजी शराब व 15 पेटी संतरा हरियाणा मार्का देशी शराब (01- 15 पेटी (कुल720 पव्वे) रायल जर्नल अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का
02- 15 पेटी (360 अद्धे) संतरा फोर सेल इन हरियाणा देसी शराब) बरामद हुई । कार चालक से शराब परिवहन का लाइसेंस तलब किया गया तो दिखा नहीं पाया। चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रवेश त्यागी पुत्र स्व0 प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम रोजा यकुबपुरा थाना विसरक कहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र- 40 वर्ष बताया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं उक्त डस्टर कार (वाहन सख्या डीएल-02- सीएट- 3129 डस्टर कार) मेरी है जिसे मैने शराब की तस्करी के लिये ही खरीदा था। उक्त कार के माध्यम से मैं अक्सर दिल्ली, नोयडा, गुडगाँव, हरियाणा में शराब सफ्लाई का काम करता हूँ। शराब का आर्डर मिलने पर मैं हरियाणा के गोदाम से या शराब के ट्रक से उक्त शराब को अपनी कार में भरवाकर सम्बन्धित तक पहुंचाता हूँ। शराब की तस्करी के लिये में आज पहली बार उत्तराखण्ड आया था पर पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त के शराब तस्करी के मामले में अमरोहा उत्तर प्रदेश से भी जेल जाना ज्ञात हुआ है, जिसके सम्बन्ध में व अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही।

पुलिस टीम में मुख्यतः 01- निरीक्षक श्री शंकर सिह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक विकासनगर
02- व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी, थाना विकासनगर
03- उ0नि0 प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
04- का0 191 कुलदीप कुमार
05- का0 391 अमित कुमार
06- कानि0 1493 रहीश
07- कानि0 490 नरेश पंवार
08- कानि0 1274 विकास त्यागी
09- कानि0 646 प्रवीण कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments