Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर NSUI ने निकाला मार्च, लंबित भर्तियों के बाबत...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर NSUI ने निकाला मार्च, लंबित भर्तियों के बाबत सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70 वां जन्मदिवस है। इस मौके पर एक और जहां देश-विदेश से पीएम को बधाई और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भी पीएम को बधाई संदेश भेजे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई विपक्षी दल और संगठन प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को देशभर में बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे है। आज देहरादून में भी एनएसयूआई ने भी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं 12 बजे कांग्रेस भवन देहरादून में एकत्रित हुए और वहां से जिला अधिकारी कार्यालय की तरफ बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। जहां दर्शनलाल चौक पर पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया जिसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर तहसीलदार पहुंचें जिन्हें एनएसयूआई ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिसके बाद कार्यकर्ता लौटे। दिए ज्ञापन में एनएसयूआई ने प्रदेश में लंबित पड़ी प्राध्यापक, एलटी, समूह ग, वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड, समीक्षा अधिकारी, ग्रुप डी,पीसीएस की भर्तियों के बाबत लिखा था।
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार का सपना दिखाया था लेकिन आज बेरोजगारी 45 सालों के शीर्ष स्तर पर है, उत्तराखंड का भी यही हाल है और बेरोजगारी दर 2003 के मुकाबले 7 गुना अधिक हो गई है। उत्तराखंड सरकार तत्काल लंबित भर्ती परीक्षाओं को संपन्न करवाए अन्यथा एनएसयूआई बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
वहीं जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि , उत्तराखण्ङ में युवाओं से भर्ती परीक्षा के फॉर्म तो भरवा दिए जाते हैं पर परीक्षाएं नहीं करवाई जाती यदि कुछ परीक्षाएं हो भी गई तो उनके परिणाम आज तक लटके हुए है अब सालों से तैयारी कर रहे युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है सरकार तत्काल कार्यवाही करे।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला महासचिव अभिषेक डोबरियाल, अजय रावत, विकास नेगी, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, शुभम नौटियाल, अंकित बिष्ट, सागर मनियारी,शशांक जोशी, उत्कर्ष जैन, सागर, उज्जवल लड्डू, सौरभ कुमार, आर्यन सेमवाल, हरीश जोशी, कपिल, रोशन नेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments