Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारबदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा में समाई इनोवा कार, 1 की मौत, 1...

बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा में समाई इनोवा कार, 1 की मौत, 1 घायल, 2 लापता

बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बलदौडा के पास गुजरात के यात्रियों को हरिद्वार से बदरीनाथ लेकर जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गई। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। एक गंभीर घायल का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार हरिद्वार से गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रहा इनोवा वाहन जोशीमठ-गोविंदघाट के बीच टैया पुल के समीप अनियंत्रित होकर अलकंनदा में जा गिरी। वाहन सडक किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोडकर सीधे नदी में जा घुसा। इस दर्दनाक दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री लापता हैं। एक गंभीर घायल को उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया है।

उप जिलाधिकारी जोशीमठ अनिल कुमार चिनयाल ने बताया कि वाहन संख्या UK08 TA 5653 इनोवा कार जिसमें सभी लोग गुजरात के बैठे हुए थे, जोशीमठ से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी कि जोशीमठ नगर से लगभग 16 किलोमीटर आगे है।टैया पुल से ठीक पहले यह वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा, जिस कारण से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका नाम अभी पुलिस प्रशासन को पता नहीं चल पाया है। उप जिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि हितेंद्र सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष पुत्र पर्वत सिंह चौहान निवासी सुरेंद्र नगर गुजरात को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार कृपाल सिंह जाला निवासी लिमडी गुजरात व मुर्गेश राठौर निवासी सुरेंद्र नगर गुजरात लापता हो गए हैं।उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसके बाद कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहते हुए भी देखा है संभवत एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया है।उप जिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर रेस्क्यू कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments