Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeअपराधबागेश्वर : 5 किलो की चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बागेश्वर : 5 किलो की चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बागेश्वर जिला पुलिस ने 5 किलो 196 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कपकोट पुलिस ने कल रीठा बगड़ से 100 मी​टर आगे हरसिंग्याबगड़ की ओर को एक थैले के साथ जाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। जब वह पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो यह देख पुलिस की आखें फटी रह गई कि उसके झोले में चरस भरी पड़ी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसपर केस दर्ज कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुंवर सिंह दानू बताया गया है। वह कपकोट के गोगिना गांव का रहने वाला है।सफलता हासिल करने वाली टीम में कपकोट थाने की एसआई सुष्मिता, व जवान भगत राम, गजेंद्र प्रसाद व होमगार्ड का जवान भीम राम शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments