Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeआप और हममां जगदंबे जन कल्याण समिति धर्मपुर ने किया वृक्षारोपण

मां जगदंबे जन कल्याण समिति धर्मपुर ने किया वृक्षारोपण

उत्तराखंड: मां जगदंबे जन कल्याण समिति धर्मपुर के सचिव एवं विधायक प्रतिनिधि प्यारेलाल बिजलवाण के नेतृत्व में मां जगदंबे जन कल्याण के सदस्यों द्वारा रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने शपथ ली कि हम सभी सदस्य इन पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करेंगे। इस अवसर पर समिति के सचिव श्री प्यारेलाल बिजलवाण ने कहा कि पेड़ है तो पानी है, पानी है तो जीवन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा मैं समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं जो हर वक्त मेरे साथ खड़े होकर हर कार्यों में साथ रहते हैं। सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं अभिनंदन।

इस शुभ अवसर पर, मां जगदम्बे जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष उर्मिला रावत , सहसचिव के०एस चौहान , मिडिया प्रभारी कैलाश उनियाल , सह मिडिया प्रभारी पंकज भाई जदली, दिशा जदली, तोहीष भट्ट , पवन , सह उपाध्यक्ष संजय बहुगुणा ,मोहन बुटोला , युवा नेता अर्पित सुयाल चुन्नू, अंजू सेमवाल, अनिता गुसाईं, चम्पा बिजल्वाण, रेखा रमोला, पार्वती नेगी, शशी नेगी, प्रदीप चंदेल , अमित चंदेल , बिलाल अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments