Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारमाननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के एक मामले में आदेश के अनुपालन जिलाधिकारी...

माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के एक मामले में आदेश के अनुपालन जिलाधिकारी श्रीमती सोनीका ने कड़ाई से अनुपालन कराने की दिशा निर्देश दिए।

देहरादून 29 नवम्बर। सितम्बर 2022, मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखण्ड मे योजित पी०आई०एल० जितेन्द्र यादव बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एवं अन्य में पारित आदेश 24 नवम्बर 2022 के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा अपर जिलाधिकारी को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने की दिशा निर्देश दिए।

जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के.के.मिश्रा के अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के क्रम में सभी सेक्टर अधिकारियों को आदेशित किया कि वह अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण से प्रतिबंध लगायें तथा जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार भी करें। साथ ही उल्लंघन किये जाने पर चालान की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्लास्टिंग वेस्ट मैनजमेंट रूल 2018 में वर्णित प्राविधानों का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु महाप्रबंधक उद्योग देहरादून एवं क्षेत्रीय अधिकारी (प्र0) उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (अपराध) मिथिलेश, क्षेत्रीय अधिकारी (प्र0) उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विकासनगर, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत देहरादून जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून, अधिशासी अधिकारी (विकासनगर सेलाकुई, हरबर्टपुर उपस्थित रहे एवं इसके अतिरिक्त सभी सैक्टर अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments