Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeराजकाजमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का उद्घाटन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन जो परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, अभ्यर्थी को इसके लिए व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पूर्व अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी और मॉकटेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों, विकासखंड, तहसील, जनपद स्तर पर भी वर्चुअल व अन्य माध्यमों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्‍होंने अभ्यर्थियों के फीडबैक लिए जाने के भी निर्देश दिए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने बताया कि बीते साढ़े तीन वर्षों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नए पदों पर चयन के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं। वहीं, 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से आयोजित ऑनलाइन परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसमें ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश, परीक्षा पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ध्यान में रखने की मुख्य बातों को दर्शाने वाला वीडियो और 30 प्रश्नों का मॉकटेस्ट जो वास्तविक परीक्षा देने के समान होगा। कंप्‍यूटर स्क्रीन पर एक बार में एक प्रश्न प्रदर्शित होगा, प्रत्येक अभ्यर्थी का अलग प्रश्न पत्र होगा। पूरी परीक्षा और सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में होंगे।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मुख्यमंत्री के आइटी सलाहकार रविंद्र दत्त, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्‍यक्ष डा. प्रकाश थपलियाल, सचिव संतोष बडोनी, राजन नैथानी, आशीष कौल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments