Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeअपराधयातायात पुलिस का ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म (Operation Morning Storm), सुबह सुबह की...

यातायात पुलिस का ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म (Operation Morning Storm), सुबह सुबह की जा रही है कार्यवाही -27 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ सीज, हर एक पर लगा 25,000/-

देहरादून 6 फरवरी। यातायात पुलिस देहरादून द्वारा नाबालिक मानव के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभिभावकों को पत्र लिखकर सुधार की अपेक्षा की थी। इसके साथ समस्त स्कूल के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर, होर्डिंग लगाकर सबको सूचित किया गया था। इसी अभियान को आगे ले जाते हुए, आज श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात / सीपीयू टीम द्वारा ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म चलाया गया। देहरादून शहर क्षेत्रांतर्गत अवस्थित स्कूलों में अद्यनरत छात्र, जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन न करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, ऐसे नाबालिगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई। साथ ही ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा ओवरलोड में वाहन संचालित किया जा रहा था के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई ।
कुल 80 चालान किए गए, जिसमें 27 वाहन स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्रों से सम्बंधित है। इन सब वाहनों को सीज कर प्रत्येक पर 25,000/- का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ अन्य 53 वाहनो पर एम॰ वी॰ एक्ट की अन्य धराओं में चालान किए गए है।
यातायात पुलिस देहरादून समस्त नागरिकों तथा छात्र – छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है, जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विगत दिनों स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को समर्पित संदेश भी प्रेषित किया गया है ताकि यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन हो सके, यदि सभी अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे तो किसी को भी और असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है।

यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, ने कहा कि हमारे प्रयासों की अच्छी सहारना की जा रही है। स्कूल प्रशासन खुद आगे बढ़कर हमें उनके स्कूल के क्षेत्र में कार्यवाही करने हेतु निवेदन कर रहे है। सुबह सिर्फ़ एक घंटे चले इस अभियान में बहुत अच्छी कार्यवाही रही और काफ़ी सफल रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments