Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारयुवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त 24 घंटे के...

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर, गिरफ्तार

देहरादून द फोकस आई 23 अक्टूबर । कल 22 अक्टूबर की देर रात्रि वादी श्री सागर पुत्र श्री बाबूलाल निवासी सीबी क्वार्टर झुग्गी थाना सदर मेरठ (उ0 प्र0) द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 22-10- 2021 को जब वादी तथा वादी का मौसेरा भाई राहुल पुत्र माधव व एक अन्य साथी पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे तभी दो बाइक सवार आए जिनमें से मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने पिस्टल से वादी के मौसेरे भाई राहुल पर 03 फायर कर दिए, जिससे उपचार के दौरान राहुल की मृत्यु हो गई संबंधित दाखिला तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या :246/2021 धारा : 302 भादवि बनाम मनजीत गोलिया जाट आदि पंजीकृत करते हुए घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पर उक्त अपराध के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया इसी दौरान विवेचना आज 23 अक्टूबर को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, ठोस सूचना एवं मुखबिर मामूर की मदद से मांडूवाला तिराहा के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर UK16A5035 पर सवार दो अभियुक्त -मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष,

हिमांशु कुमार पुत्र श्री हरिओम निवासी ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक .32 बोर कारतूस बरामद करते हुए एवं घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद होने पर अंतर्गत धारा : 302/34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा, इससे पूर्व अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट थाना प्रेमनगर से लूट की वारदात के जुर्म में जेल जा चुका है तथा हरियाणा राज्य में भी कई अभियोग दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments