Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधरात्रि में 05 गाड़ियों के शीशे तोड़कर लाखों के माल चोरी करने...

रात्रि में 05 गाड़ियों के शीशे तोड़कर लाखों के माल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 मसूरी (देहरादून) 11 दिसंबर। दिनांक 07 दिसंबर को भिन्न-भिन्न लोगों द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि हम लोग मसूरी में शादी व अन्य कार्यों से घूमने आए थे हमारी गाड़ियां रोड के किनारे व पार्किंग के बाहर खड़ी थी रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा हमारी गाड़ी के शीशे तोड़कर हमारे लैपटॉप मोबाइल कैमरा म्यूजिक सिस्टम स्टेफनी व अन्य इस्तेमाल इ कपड़े पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड आदि सामान चोरी कर दिया गया है दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में 01=मुकदमा अपराध संख्या 91/22 धारा 379 427 आईपीसी 02=मुकदमा अपराध संख्या 92/ 22 धारा 379 427 आईपीसी 03=मुकदमा अपराध संख्या 93 /22 धारा 379 आईपीसी 04=मुकदमा अपराध संख्या 94/22 धारा 379 427 आईपीसी 05=मुकदमा अपराध संख्या 95/22 धारा 379 आईपीसी प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा थाना हाजा पर वर्दी व सादे वस्त्रों में 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा मसूरी, राजपुर , जाखड़ व जनपद के विभिन्न स्थानों पर अनेकों सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज कैमरे चेक किए गए तो वाहन संख्या UK 14 TA1224 एक्सेंट कार की संलिप्तता पाई गई प्रत्येक घटना स्थल पर कार संदिग्ध रूप से घूमती हुई पाई गई है जिसमें एसओजी देहरादून से विशेष तकनीकी सहयोग लिया गया वाहन के मूल स्वामी के बारे में जानकारी की गई तो यह कार भिन्न. भिन्न चार अन्य लोगों को विक्रय की गई उक्त कार की सुरागसी पता रस्सी व मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10/12/ 2022 को उक्त वाहन UK14TA 1224 एक्सेंट कार टैक्सी में दो शातिर अभियुक्तों 01 गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 02.शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार कैंपटी रोड मसूरी जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को सभी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

 

अभियुक्त गण नशे के आदि है

1- शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार केंपटी रोड मसूरी देहरादून उम्र 23 वर्ष

 

2- गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार मूल जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष के पास से-01- एक कैमरा जिओ प्रो 10

02- गोगल्स ओकले कंपनी ₹500 नगद

03 – मोबाइल एप्पल कंपनी

04- एटीएम 02 डेबिट कार्ड.02

05- लेदर पर्स.01

06- ₹2000 नगद

07- लैपटॉप एचपी आईटेल 850gb माय चार्जर

08-दिल्ली मेट्रो कार्ड

09-लैपटॉप लेनोवो कंपनी माय चार्जर

10- ड्राइविंग लाइसेंस वादी

11- स्टेफनी टायर.01

12- सिस्टम म्यूजिक सिस्टम.01 13- अन्य इस्तेमाली कपड़े बरामद किए गए जिसकी अनुमानित कीमत ₹650000 लगभग है।

 

Uk14 TA 1224 हुंडई एक्सेंट टैक्सी पंजीकरण संख्या है

अभियुक्त शुभम का आपराधिक इतिहास रहा है जोकि निम्न धाराओं-1-मु0अ0स0 35/19/ धारा 354 आईपीसी कोतवाली मसूरी

 

2-मु०अ0सं091/2022 धारा /379/427/411 आईपीसी कोतवाली मसूरी

 

03-मु0 अ0 सं0 92/22 धारा 379/427/411 IPC

 

04=मुकदमा अपराध संख्या 93/22 धारा धारा739/411 IPC

 

05=मुकदमा अपराध संख्या 94/22धारा-379/427/411 IPC

06=मु0 अ0 स0 95/22धारा=379/411 IPC में पंजीकृत है

 

इसके साथ ही अभियुक्त गौरव कुमार का भी अपराधिक इतिहास रहा है जो कि निम्न धाराओं- 01=मुकदमा अपराध संख्या 91/22धारा.379/427/411ipc

 

02=मुकदमा अपराध संख्या 92/22 धारा 379/427/411pic

 

03=मुकदमा अपराध संख्या=93/22 धारा.379/411ipc

 

04=मुकदमा अपराध संख्या 94 / 22 धारा 379 427 411 आईपीसी

 

05=मुकदमा अपराध संख्या 95 / 22 धारा 379 411 आईपीसी मे पंजीकृत है।

प्रकरण में गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीम में

01=प्रभारी निरीक्षक श्री दिगपाल सिंह कोहली

02=वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी

03=उ0वि0 शोएब अली

04=उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा

05=महिला उपनिरीक्षक भावना

06=कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी

07= कॉन्स्टेबल सुनील कुमार

08=कॉन्स्टेबल अमित रावत मौजूद थे । इसके अतिरिक्त विशेष तकनीकी सहयोग

कॉन्स्टेबल किरण एसओजी जनपद देहरादून का रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments