Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचाररानीखेत में सेना भर्ती रैली 15 फरवरी से, पिथौरागढ़ व चम्पावत के...

रानीखेत में सेना भर्ती रैली 15 फरवरी से, पिथौरागढ़ व चम्पावत के युवाओं को मौका

जनपद पिथौरागढ़ व चम्पावत के जो युवा सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। आगामी वर्ष 2021 में 15 से 23 फरवरी तक रानीखेत सेंटर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा भर्ती रैली कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई है।

भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर के मुताबिक यह भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। इसमें केवल पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के ही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।ऑनलाइन पंजीकरण 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के दौरान करवाना होगा। पंजीकरण ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से नहीं किया जा सकता है। 31 जनवरी 2021 के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।

अहर्ता :

  • सोल्जर जीडी- साढ़े 17 से 21 वर्ष (एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य
  • सोल्जर तकनीकी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य
  • सोल्जर क्लर्क/एसकेटी- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य
  • सोल्जर ट्रेडमैन- साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल पास व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : joinindianarmy.nic.in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments