Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधवाहन से टक्कर मारकर युवक की मृत्यु कारित करने की घटना का...

वाहन से टक्कर मारकर युवक की मृत्यु कारित करने की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।

रायवाला 16 जून। 11 जून को वादी श्री बुद्धि सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गना सिंह राणा निवासी भल्ला फार्म ऋषिकेश द्वारा एक प्रार्थना पत्र वादी के भतीजे को प्रातः 05ः00 बजे किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर मृत्यु होने के संबंध में दिया गया, जिस पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 131/24 धारा 279 / 304 ए बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। घटनास्थल पर कोई कैमरा ना होने तथा सुबह के समय लोगों का आवागमन कम होने के कारण घटना के सम्बन्ध मे कोई खास जानकारी एकत्रित नहीं हो पा रही थी, पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना के आस-पास आने व जाने वाले रास्ते पर दूर तक लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से निरीक्षण करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में वादी के भतीजे द्वारा एक्सरसाइज किये जाने की फुटेज प्राप्त हुईज़ जिसके कुछ समय पश्चात दो गाड़ियां देहरादून की तरफ जाते हुए दिखाई दीं, जिनके नम्बर स्पष्ट नहीं दिखाई दिये, जिससे कुछ दूर लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 01 व्यक्ति अपनी कार को रोक कर उसे चारों तरफ से चेक करते हुए पाया गया तथा उक्त कार वापस दिल्ली की तरफ जाती हुई दिखाई दी। उक्त गाड़ी की तलाश में मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक करते हुए बहादराबाद टोल प्लाजा से कार का स्पष्ट नंबर फुटेज तथा व्यक्ति का हुलिया पुलिस टीम को प्राप्त हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15 /6 /24 को अभियुक्त दशरथ पुत्र डेविड यादव निवासी छावनी कैंट थाना घोड़ा निवास जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को मय अर्टिगा कार यू0पी0-14-एमटी-8908 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कार की रफ्तार तेज होने कारण उसे एक्सीडेंट का पता ही नहीं चला लेकिन घटना स्थल से कुछ आगे आकर उसे अहसास हुआ कि शायद उसके वाहन से कोई चीज टकराई थी, जिस पर उसके द्वारा वहां अपनी कार को रोककर नीचे उतरकर कार को चैक किया गया तथा कार को लेकर वापस दिल्ली आ गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments