Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधविश्व के सबसे बड़े इवेंट चुनावी राम के सफलतम प्रयोग और मोदी...

विश्व के सबसे बड़े इवेंट चुनावी राम के सफलतम प्रयोग और मोदी जी के लिये और मर्यादित टिप्पणी लिखने पर हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने महास्वामी श्रीमद् धर्म दत्त महाराज को भेजा कानूनी नोटिस।

हरिद्वार 6 फरवरी। श्री राम जन्मभूमि मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पर हास्य करने पर हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने भेजा कानूनी नोटिस जो मामला हुआ जिस पर नोटिस भेजा गया वह जाने की क्या था मामला,,,महास्वामी श्रीमद् धर्म दत्त महाराज ने अपनी फेसबुक आईडी में 22 जनवरी में एक फोटो वायरल की जिसमें यह लिखा की और इस बयान के साथ धर्म दत्त महाराज ने आदि शंकराचार्य जी की फोटो में उनके चेहरे को हटाकर चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो को लगाया और फोटो में दंड को भी नरेंद्र मोदी के हाथ में दिखाया गया और नरेंद्र मोदी को चुनावी राम लिखकर आमर्यादित टिप्पणी की है ।

आदि शंकराचार्य जिनका जन्म केरल राज्य में सन 788 ईस्वी में हुआ था और 32 वर्ष की आयु में सन 820 में केदारनाथ में शरीर आदि शंकराचार्य जी द्वारा छोड़ दिया गया था, आदि शंकराचार्य जी जो की निराकार ब्रह्म को ही सत्य मन कर उन्हें की उपासना करते थे आदि शंकराचार्य द्वारा सनातन धर्म की प्रतिष्ठा के लिए भारत के चार क्षेत्रों में चार मठ स्थापित किया और शंकराचार्य पद की स्थापना करके अपने चार प्रमुख शिष्यों को आसीन किया जब शंकराचार्य जी की आयु केवल 2 वर्ष की थी तो वह धारा प्रवाह संस्कृत बोल व लिख लेते थे और 4 साल के होते-होते ही सभी वेदों का पाठ कर लिया गया था और 12 साल की आयु में संन्यास लेकर घर छोड़ दिया और 20 वर्षों में भारत के कोने-कोने की कई यात्राएं आदि शंकराचार्य जी द्वारा की गई इसमें अरुण भदोरिया एडवोकेट द्वारा आदि शंकराचार्य की आराधना करना खुद को बताया और यह भी बताया कि उनके सहित सभी सनातन धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावनाएं पूज्य आदि शंकराचार्य जी से जुड़ी हुई है लेकिन धर्म दत्त महाराज ने फोटो एडिट करके धार्मिक भावनाओं को उकसाना और आघात पहुंचाना वाला मानते हुए कानूनी नोटिस 5 फरवरी 2024 में व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर धर्म दत्त महाराज को भेजा है जिसमें अरुण भदोरिया एडवोकेट ने 48 घंटे के अंदर अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है कि क्यों ना आपके विरुद्ध उपरोक्त कृत्य के कारण संबंधित थाने में व न्यायालय में सिविल व फौजदारी अभियोग दर्ज कर दिया जाए और साथ ही उक्त कृत्य के लिए सभी सनातन धर्म के मानने वालों से और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भी सार्वजनिक रूप से समय याचना करें अन्यथा सक्षम न्यायालय में सक्षम कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए चेतावनी दी गई है और नोटिस धर्म दत्त महाराज के व्हाट्सएप और मेल आईडी पर भेजा गया है अत्यंत आश्चर्य की बात है कि अपने आप को विश्व गुरु भारत परिषद के अध्यक्ष खाने वाले धर्मगत महाराज का वायरल लेटर पैड प्रेस विज्ञप्ति में ना तो हस्ताक्षर है और ना ही उसे लेटर पैड पर महाराज का कोई पता ही लिखा है और ना ही यह महाराज किस अखाड़े से है यह भी नहीं लिखा है । जो सभी कुछ जांच का विषय है इस संबंध में शीघ्र थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments