Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeआप और हमविश्व प्रसिद्ध संस्था जनरल मोहयाल सभा ने आयोजित किया 3 दिन का...

विश्व प्रसिद्ध संस्था जनरल मोहयाल सभा ने आयोजित किया 3 दिन का युवक-युवती परिचय सम्मेलन।

  1. अमृतसर 25/ 26 नवंबर (तरुण मोहन विशेष संवाददाता)। जनरल मोहयाल सभा नई दिल्ली द्वारा मोहयाल युवक एवं युवतियों का परिचय मिलन रूपी तीन दिवसीय यूथ कैंप का आयोजन किया जा रहा है का शुभारंभ सभा के प्रधान एवं दिग्गज व्यवसाय श्री विनोद दत्त जी के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए किया गया .जिसमें की देशभर से आए लगभग डेढ़ सौ के आसपास युवाओं को अपना रोजगार अर्जन करने एवं साथ ही साथ एक बड़ा प्रतिष्ठान शुरू करने , अन्य जरूरतमंदों को भी अपने उस प्रतिष्ठान में जीवन यापन के उचित अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण व समय के साथ मोहयाल युवक-युवतियों को आपस में कैसे विभिन्न आयामों के तहत एक दूसरे को परस्पर सहयोग करने के साथ ही महयालों के बीच में ही विवाह कराने के लिए डिजिटल युग का उचित इस्तेमाल करने व शिक्षा स्वास्थ्य एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ता एवं मोहयाल इतिहास को गहराई से जानने के लिए चार हिस्सों में युवक एवं युवतियों की टोलियों का गठन करते हुए उनके आपसी विचार विमर्श के उपरांत निष्कर्ष के उदाहरणों को स्टेज के माध्यम से वहां बैठे उनके वरिष्ठ माता-पिता एवं अन्य निकटतम परिजनों के समक्ष रखने की दृष्टि से उन्हें उचित प्लेटफार्म दिया गया गया.
  1. जिसमें की उपरोक्त चारों टीमों के सदस्यों ने अपने अपने चिंतन उपरांत विचार रखे जो कि सभी मौजूद पदाधिकारियों को छू गए उनके इस चिंतन कार्य हेतु उन सभी युवक-युवतियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
  2. इसके साथ ही 25 तारीख की शाम से आज 26 तारीख की दोपहर तक कई सारे मनोरंजन के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें किसी के गायकी के टैलेंट तो किसी के नाच के टैलेंट तो कहीं किसी की मिमिक्री के टैलेंट को भी धार देने हेतु उन्हें अपनी प्रस्तुति प्रदान करने के लिए उचित उचित मंच मुहैया कराया गया जिसमें सभी ने अपने अपने स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी इस खूबसूरत प्रस्तुति में सभी का समा बांध दिया। हम आपको यहां बता दें कि बीते कल अर्थात 25 नवंबर को जीएमएस जिसे जनरल मोयाल सभा के नाम से भी जाना जाता है के द्वारा सभी आगंतुकों को भारत-पाकिस्तान कि विश्व भर में प्रसिद्ध अटारी बॉर्डर पर श्याम की ध्वज उतारने की रीत को वहां के बीएसएफ जवानों के द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भी दिखाया गया जिसको सभी बंधुओं ने बहुत दिल से पसंद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments