Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeसमाचारसरकार ने शुरू की नई पहल, व्हाट्सएप पर ही डाउनलोड होंगे शैक्षणिक...

सरकार ने शुरू की नई पहल, व्हाट्सएप पर ही डाउनलोड होंगे शैक्षणिक प्रमाण पत्र वाहन पंजीयन वाहन बीमा, पैन कार्ड, आदि आदि

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खास सुविधा शुरू की है। अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपना डीएल, पैनकार्ड और पंजीयन प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने डिजिलॉकर (Digilocker) सर्विस को एक्सेस करने के लिए MyGov Helpdesk को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया है। आसान भाषा में समझें तो आप बस एक नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स को कर सकेंगे डाउनलोड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– सीबीएसई दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट
– वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
– बीमा पॉलिसी – दुपहिया
– दसवीं कक्षा की मार्कशीट
– बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
– बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और गैर जीवन)
WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें अपने डॉक्यूमेंट
– इसके लिए आपको बस +91 9013151515 नंबर पर Namaste या Hi या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस
– DigiLocker चुनने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं.
– अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें।
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
– अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड किए गए हैं, उन्हें आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। 
बता दें माय जीओवी हेल्पडेस्क (जिसे पहले माय जिओवी कोरोना हेल्पडेस्क के नाम से जाना जाता था) को मार्च 2020 में शुरू किया गया था। कोरोना काल में इस हेल्पडेस्क ने लोगों को कोविड से संबंधित जानकारी देने से लेकर, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा समेत काफी मदद की है। और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं और अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments