Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeसमाचारहरिद्वार में कांवड़ियों की लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल जलकर स्वाहा,,, क्या पुलिस...

हरिद्वार में कांवड़ियों की लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल जलकर स्वाहा,,, क्या पुलिस क्या राहगीर सब तमाशबीन बनकर देखते रहे।

हरिद्वार 24 जुलाई। नगरकोतवाली क्षेत्र स्थित ओम पुल के पास सड़क किनारे खड़ी अचानक बाइकों पर आग लगने से हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर समय पर दमकल की वाहन मौके पर अधिक भीड़ होने के कारण न पहुंचने पर बाइके जल कर खाक हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन बाइके आग की भेट चढ़ गयी। बताते चले कि तीर्थनगरी में डाक कांवड का सैलाब उमड़ने के कारण पार्किग सभी फूल हो चुकी हैं। दो पाहिया वाहनों को पार्क करने के लिए जगह न मिल पाने के कारण कांवड़ियों ने सड़क किनारे जहां स्थान दिखा वहीं पार्क की गयी है।तीर्थनगरी में डाक कांवड अपने चरम पर है। जिसके चलते दो पहिया वाहनों को पार्किग में स्थान न मिलने के कारण कांवडियों ने अपने दो पहिया वाहनों को सड़क किनारे जहां जगह मिली वहीं अपने वाहन पार्क कर दिये। कांवड़ियों ने डाम कोठी के नजदीक ओम पुल के पास सड़क किनारे बाइके पार्क की गयी थी।बताया जा रहा हैं कि जिनमें एक बाइक में अचानक आग पकड़ ली। जिसने उससे सटी पार्क अन्य बाइकों ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते बाइके धू-धू कर जलने लगी। पुलिस क्या आम सभी लाचार होकर आग की लपटों में गिरी बाइको को देखते रहे। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने दकमल विभाग को सूचना दी, लेकिन कांवड़ियों के सैलाब को देखते हुए दमकल विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। जिससे करीक एक दर्जन बाइके जल कर खाक हो गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments