Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeसमाचारजिलाधिकारी सोनिका ने जिले में बढ़ते हुए डेंगू के बढ़ते हुए मामलों...

जिलाधिकारी सोनिका ने जिले में बढ़ते हुए डेंगू के बढ़ते हुए मामलों की रोकथाम हेतु ली संबंधित अधिकारियों की बैठक दिए आवश्यक निर्देश।

देहरादून 9 सिंतबर। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अपने कार्यालय में जनपद में बढते हुए डेंगू के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर, डेंगी पर प्रभावी रोकथाम हेतु डेंगू उन्मूलन अभियान चलाए जाने हेतु रेखीय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के अवस्थित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक को बच्चों/छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फुल ड्रैस, जिसमें शरीर के सभी अंग ढके रहें में स्कूल बुलाये जाने तथा डेगू से बचाव हेतु मानक के अनुरूप क्या करें, क्या न करें, की समुचित उपाय अपनाया जाय। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू रोगियों के दृष्टिगत अस्पतालों में चाकचैबंद व्यवस्था अपलब्ध रखेंगे। उन्होने नगर निगम को डेंगू की रोकथाम हेतु फाॅगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। जबकि संबंधित अधिकारियों को जन-जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रिंट, इलैट्रोनिक, एफएम रेडिया एवं सोशल मीडिया आदि सभी माध्यमों में वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को डेंगू के लक्षण व बचाव के संबंध में जागरूक किया जा सकें। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी से डेंगू को लेकर किए जा रहे, कार्यो की अद्यतन जानकारी लेते हुए रेखीय विभाग के साथ बेहतर समन्यवय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने देहरादून नगर, डोईवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में आये मामले पर नियंत्रण करने तथा अन्य क्षेत्र में भी निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये। कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र, स्थान वार रिपोर्ट उन्हें व्हट्सअप में प्रेषित करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रैस, जिसमें शरीर के सभी अंग ढके रहें में स्कूल बुलाये जाने हेतु सभी शासकीय/गैर शासकीय स्कूलों को निर्देशित किया जाए। साथ ही डेंगू से बचाव के उपायों (यथा घर के खाली बर्तनों, गमलों, छतों, खुली बोतलों, कुलर, नालियों आदि में पानी जमा न हो) के प्रति बच्चों को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था तथा प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम को अभियान डेगू उन्मूलन अभियान के तहत फाॅगिंग, कीटनाश्कों का छिड़काव, जल निकासी की व्यवस्था तथा जहां पर डेंगू का लारवा पाया जाता है उसे नष्ट करने तथा अभियान के दौरान यदि किसी घर, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, माॅल, वर्कशापॅ आदि स्थानों पर बार-बार ठहरा हुआ जल, लारवा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।डेंगू से बचाव हेतु पूर्व पे्रेषित निर्देशों के अनुपालन न करने वाले विद्यालयों पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य/प्रबंधक सेन्ट जोजफ एकडमी देहरादून, समर वैली स्कूल तेग बहादुर रोड़ देहरादून, आक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस 05 मुन्सिपल पार्टी देहरादून, द इण्डियन कैम्ब्रिज स्कूल 12 चन्द्रपुर डालनवाला देहरादून, सहित एक दर्जन से अधिक अन्य स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 8 बिन्दुओं पर जबाव तलब किया है कि विद्यालय में पूर्व पे्रषित पत्र/निर्देश के अनुपालन नहीं किया जा रहा और छात्र-छात्राएं पूरी अस्थीन की ड्रेस व जुराबे पहनकर विद्यालय में नही आ रहा है जिससे वैक्टर जनित रोग फैलने की संभावना है। जिस पर उन्होंने आज ही कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है। संतोषजनक एवं औचित्यजनक स्पष्टीकरण न पाये जाने पर शासन द्वारा जारी अनापत्ति पत्र की शर्तों एवं निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के प्राविधानानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, डेंगू/मलेरिया अधिकारी डाॅ0 सुभाष जोशी, सहित रेखीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments