Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeअपराधडोईवाला पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10 माह से फरार 25000/-रूपये...

डोईवाला पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10 माह से फरार 25000/-रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

डोईवाला (देहरादून) 28 दिसंबर। 31 जनवरी 2022 को वादी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी(तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला) द्वारा थाना डोईवाला व नेहरू कॉलोनी से पूर्व मे चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगो मे जेल गये अभि0गणो का आदत अपराधी व अपराधो मे सक्रियता तथा सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है जिनका थाना हाजा पर आपराधिक इतिहास दर्ज है। एंव अवैध लाभ अर्जित कर लोक विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने मे अधिक से अधिक धनोपार्जन करने के लिये अपराध कारित कर आमजन मे अपना भय व डर व्याप्त किये जाने के दृष्टिगत् उक्त अभि0गणो के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु जिलाधिकारी देहरदून को गैगंचार्ट प्रेषित किया गया, उक्त गैंगचार्ट पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन करने के पश्चात थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 49/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम- सचिन सैनी आदि पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री शिशुपाल राणा के सपुर्द की गयी।
वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान प्रचलित किया गया,जिसमे जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया तथा उपरोक्त अनुसार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000/- रू0 इनाम घोषित या गया था उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिरो/स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अपेक्षानुरूप उच्च स्तरीय सुरागरसी के माध्यम से उक्त अभि0गणो के सम्बन्ध मे लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त तनवीर सिंह पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी-ग्राम बहलोलपुर थाना-सिन्धौली जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को आज दिनांक 28.12.2022 को फ्लाईओवर से हरिद्वार रोड की तरफ होटल अमरदिल ग्रान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त (01- अभियुक्त तनवीर सिंह पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी-ग्राम बहलोलपुर थाना-सिन्धौली जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष ) को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। जिस पर पूर्व में –( 01- मु0अ0स0- 49/22 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना डोईवाला
02- मु0अ0सं0- 39/21 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना डोईवाला
03- मु0अ0सं0- 308/17 धारा 379/34/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
04- मु0अ0सं0- 348/17 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना नेहरूकालोनी) मुकदमे दर्ज है।

उपरोक्त शातिर वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयासों को करने वाली पुलिस टीम में -01-SHO राजेश साह –प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला
02-व0उ0नि0 राकेश शाह- थाना डोईवाला
03-SO शिशुपाल राणा-थाना रानी पोखरी
04- उ0नि0 शैंकी कुमार –SOG देहरादून
05-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु -थाना डोईवाला
06-कानि0 हंसराज -थाना डोईवाला
07-कानि0 पंकज कुमार –SOG देहरादून
08-कानि0 अमित कुमार –SOG देहरादून मुख्य रूप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments