Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeराजकाजसचिवालय में मौजूद अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

सचिवालय में मौजूद अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तराखंड शासन ने आज बड़े पैमाने पर सचिवालय में मौजूद अधिकारियों के तबादले किये हैं।आज शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप में 39 अधिकारियों के अनुभाग बदले हैं, जिसमें 24 समीक्षा अधिकारी, 13 सहायक समीक्षा अधिकारी और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं।

समीक्षा अधिकारी प्रवीण सिंह को उद्याग और रेशम अनुभाग-दो में तैनाती दी गई है। समीक्षा अधिकारी जयपाल सिंह को सिंचाई विभाग-एक में जिम्मा सौंपा गया है।समीक्षा अधिकारी आशीष कुमार मिश्र को नियोजन अनुभाग, मगन चंद्र राणा को गृह अनुभाग-दो, रणवीर सिंह को सिंचाई अनुभाग-दो, संजीव रावत को समाज कल्याण अनुभाग-चार, मधु बिष्ट को लघु सिंचाई अनुभाग, विनोद बर्त्वाल को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-तीन, विशन सिंह सोनाल को लोक निर्माण अनुभाग-दो, राजीव नेगी को औद्योगिक विकास(खनन) अनुभाग-एक, बिंदु गुंज्याल को चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुभाग-एक, प्रकाश भट्ट को परिवहन अनुभाग-एक में तैनाती मिली है।अनुपमा नौटियाल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अनुभाग-एक, विजय सिंह तड़ियाल को शहरी विकास अनुभाग-एक, आशुतोष कपरवाण को सहकारिता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग अनुभाग-दो, राकेश कोठियाल को आबकारी अनुभाग, वीरेंद्र सिंह चौहान को पंचायतीराज अनुभाग-दो, जतिन कुमार शाह को पेयजल अनुभाग-एक, अनिल कुमार थपलियाल विद्यालयी शिक्षा अनुभाग-दो(बेसिक), यशवंत सिंह को पेयजल अनुभाग-दो में तैनाती मिली है।

गजेंद्र प्रसाद पंत अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग, दुर्गा प्रसाद चंदोला सचिवालय प्रवेश पत्र कार्यालय, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी खेलकूद अनुभाग, राजेंद्र प्रसाद जोशी लोकनिर्माण अनुभाग-दो, योगेंद्र प्रसाद उनियाल गृह अनुभाग-दो, हरीश भट्ट लोक निर्माण अनुभाग-तीन, उमराव सिंह गुसांई संस्कृति और धर्मस्व अनुभाग, राजेंद्र प्रसाद बिष्ट लोक निर्माण अनुभाग-एक, गिरीश लाल न्याय अनुभाग-दो, राकेश सिंह पंवार औद्योगिक विकास(खनन) अनुभाग-एक, विद्यादत्त जोशी मत्स्य अनुभाग, धीरज कुमार आबकारी अनुभाग, अनिता शर्मा सूचना अनुभाग-दो, चंपा जोशी पेयजल अनुभाग-दो, सुनील कार्की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अनुभाग-एक, वीरेंद्र सिंह चौहान न्याय अनुभाग-दो और बीरेंद्र सिंह को सिंचाई अनुभाग-दो में तैनाती दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments