२३ जुलाई। वादी देवेश पांडे पुत्र दीपक पांडे निवासी माता मंदिर रोड थाना नेहरू कॉलोनी दे0दून ने थाने आकर लिखित तहरीर दी की दिनांक 21/7/23 मोथरोवाला फायरिंग रेंज के पास से वर्कशॉप से पानी की मोटर व कुछ सरिऐ से चोरी करने के संबंध में प्रा0पत्र दिया,दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०स०-284/23 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।
गठित गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी पता रसी करते हुए स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच पड़ताल की गई । गठित टीम द्वारा सूचना तंत्र व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त हर्ष शर्मा उर्फ गोलू को दीप नगर पटरी के किनारे से दिनांक 23.7.2023 को समय 12:15 पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी से की गई मोटर व सरिये को बरामद किया गया,मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई है।
अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि मुझे नशे की आदत है जिस कारण मुझे अधिक पैसों आवश्यकता थी जिस कारण मैंने दिनांक 21-7-2023 को रात्रि को मोथरोवाला में वर्कशॉप से मोटर मैं कुछ सरिये चोरी कर लिए थे जिसको झाड़ियों मै छुपा कर रखा था । आज पुलिस द्वारा अभियुक्त (हर्ष शर्मा उर्फ गोलू पुत्र बबलू शर्मा निवासी करणपुर डीएल रोड थाना डालनवाला उम्र 24 वर्ष जनपद देहरादून ) को माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।