डोईवाला देहरादून 26 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 25/10/23 की रात्रि मे हर्रावाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/ढाबों मे वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाते हुए अपने होटल/ढाबों में अवैध रूप से बिना लाईसेन्स के शराब पिलाने वाले 06 होटल/ढाबो संचालको को गिरफ्तार कर मौके पर बिना लाईसेन्स के पिलायी जा रही शराब व अन्य सामग्री (गिलास आदि) को सीज किया गया। अभियुक्तो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।