Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeआप और हमदेहरादून में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we headed down to our homestay family’s small dining room for breakfast.

Refreshingly, what was expected of her was the same thing that was expected of Lara Stone: to take a beautiful picture.

शिवालिक इको अवेयरनेस सोसायटी द्वारा राजकीय विद्यालय सैयदपुर नंबर १ किशनपुर चौक देहरादून में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की महत्वता से अवगत किया गया। छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया व खुद को स्वच्छ रखने और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता संदेश पर चित्र बनाएं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को पॉलिथीन का उपयोग से मुक्त करना अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखना व शहर मे कूड़ेदान की ब्यवस्था आदि बातों पर विशेष ध्यान दिया, ताकि नगर के लोग जागरूक हो सके।
स्वच्छ भारत अभियान के चित्रकला , पेंटिंग और रैली निकालकर भी लोगों को जागरूक किया जाता है। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वपन को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को राजघाट नई दिल्ली में की गई थी स्वच्छ भारत अभियान के महत्व लोगों को यह समझाना है कि किस तरीके से अपने आसपास के गली मोहल्ले और शहरों को साफ रख कर अपने पूरे भारत देश को स्वच्छ बना सक ते हैं।
कार्यक्रम की मैं डॉ विमलेश डिमरी जी ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है,
स्कूल में हुई चित्रकला स्पर्धा में स्वच्छता पर श्रेष्ठ चित्र बनाने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम मैं अनुराधा माथुर, इंदु नेगी, नेहा ध्यानी, रेनू कोटनाला ,कुसुम कंडवाल , प्रियंवदा सक्सेना, राज राय एवं स्कूल के प्रधानाचार्य जयकिशन थपलियाल सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments