Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeअपराधकिरायेदार ही निकले लूट की साजिश के सूत्रधार।

किरायेदार ही निकले लूट की साजिश के सूत्रधार।

डोईवाला देहरादून 11 मई। दिनांक 09/05/2024 को वादी श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी नागल ज्वालापुर डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला में लिखित प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 08/05/2024 को वह अपने परिजनों के साथ एक समारोह मे बाहर गये थे,जब कार्यक्रम से वापस आये तो उनकी माता जी घायल अवस्था मे घर के आंगन मे पडी थी, जिनको उनके द्वारा उठाया गया तथा जानकारी करने पर उनकी माताजी द्वारा बताया गया कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे 02 व्यक्ति, जिनके द्वारा अपने मुंह पर रुमाल बांधा था, छत के रास्ते से घर मे आये तथा उन्हें अकेला देखकर उनपर हमला कर दिया तथा उनसे छीना झपटी कर उनके गले से एक सोने की चैन व एक छोटा पर्स (जिसमे कुछ रूपये थे) छीनते हुए घर के आंगन मे खडी स्कूटी नम्बर UK07VV- 8066 को भी उठाकर ले गए। वादी की माता जी द्वारा उनके घर पर रह रहे किरायेदारों मनीष व भरत पर उक्त घटना कारित करने का शक जाहिर किया गया, जो घटना के बाद से ही घर से गायब हो गए है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-156/24 धारा-394/458 भादवि बनाम मनीष व भरत पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के स्थानो पर CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10/05/2024 को काली माता मन्दिर के पास, लालतप्पड पर चैकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों 01-मनीष त्यागी पुत्र श्री लोकेश त्यागी तथा 02- भरत पुत्र भीमाराम के कब्जे से घटना मे लूटी गयी स्कूटी संख्या- UK07VV- 8066 सफेद रंग के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चैन, एक आधार कार्ड, रूपये 2000/- नगद बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में अभियुक्तों (01- मनीष त्यागी पुत्र श्री लोकेश त्यागी निवासी ग्राम नकीतपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष
02- भरत पुत्र भीमाराम निवासी ग्राम पिलवाडा थाना पिलवाडा, जिला सिरोही, राजस्थान उम्र 27 वर्ष) के द्वारा बताया गया कि वे दोनों पुताई का कार्य करते हैं तथा वादी के यहां किराए पर रहते हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा काफी लोगों से पैसे उधार लिए गए थे तथा अपनी बाइक को भी ₹ 10000/- में एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया था, जिसे छुड़ाने के लिए उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई,दिनाँक 08/05/2024 को उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके मकान मालिक अपने परिजनों के साथ किसी समारोह में गए हैं, तथा घर मे उनकी बुजुर्ग माता जी अकेली है तो उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया तथा बुजुर्ग महिला पर हमला कर उनकी चेन तथा उनके पास मौजूद पर्स छीन लिया तथा बरामदे में खड़ी स्कूटी को भी लूटकर मौके से फरार हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments